December 24, 2024 10:20 pm

एक दिवसीय दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन 22 सितम्बर 2023 को

लखनऊ। (सूचना विभाग), सहायक निदेशक(सेवा.) लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने अवगत कराया कि युवाओं/युवतियों को रोजगार/स्वरोेजगार से जोड़कर आत्म निर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में दिव्यांगजन/सामान्य अभ्यर्थियों हेतु एक दिवसीय दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन 22 सितम्बर 2023 को प्रात: 10:00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, लालबाग लखनऊ मे आयोजित किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में लगभग 20 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। इस मेले में केवल (मूक बधिर/अस्थि चलन वाले) दिव्यांगजन अभ्यर्थी प्रतिभाग करेगें।उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिये अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत होकर आनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है, तथा अपने बायोडाटा की प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेगें। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। यह मेला पूर्णतया नि:शुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?