लखनऊ। राजधानी के निराला नगर स्थित राम कृष्ण मठ में कल यानी की सोमवार को स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए व्याख्यान की 129 वीं वर्षगांठ का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानंद ने बताया कि 11 सितम्बर 1893 को शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन के दौरान स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिये गये व्याख्यान की स्मृति में 129वीं वर्षगांठ का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्षगांठ की स्मृति में एक छोटी धर्म संसद का आयोजन प्रेक्षागृह में आज यानी कि सोमवार सायं 7ः30 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि जो भक्त प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नही हो पायेगे उनके लिए यूटयूब चैनल ‘रामकृष्ण मठ लखनऊ’ पर लाइव सम्प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम में परोक्ष रूप से भाग ले सकते है।