दिल्ली। भारत मंडपम में हो रहे ‘जी20’ शिखर सम्मेलन में शामिल देशों के सभी बड़े नेताओं की बैठकों का अहम दौर समाप्त होने के बाद कल अहम बैठक के बाद एक और मुलाकात होगी, जिस पर समूची दुनिया के मीडिया की निगाहें लगी हुई हैं।एक दौर अभी भारत मंडपम में आयोजित मेगा डिनर का है, जिसमें कुछ ऐसी मुलाकातें चल रहीं हैं। जिसके मायने समूची दुनिया में अलग-अलग निकाले जा सकते हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि किसी भी बड़े कार्यक्रम में आयोजित किया जाने वाला डिनर पहले से तय किसी कार्यक्रम के घोषित प्रोटोकॉल का हिस्सा तो होता है, लेकिन यहां होने वाली मुलाकातें और बातचीत अमूमन अनौपचारिक ही होती हैं।
इसलिए ऐसे डिनर अकसर डिप्लोमेसी के लिहाज से बड़े महत्वपूर्ण हो जाते हैं।लिहाज़ा मेरा मानना है कि जी20 बैठक के भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए इस डिनर में दुनिया के वह सभी ताकतवर मुल्क शिरकत कर रहे हैं, जो समूची दुनिया की करीब 80 फीसदी आबादी से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि कुछ राजनीतिक जानकार यह भी मानते हैं कि जी20 की बैठक में कई देश ऐसे भी हैं, जो एक मंच पर इकट्ठे तो जरूर हुए हैं लेकिन उनके विचार और उनकी सैद्धांतिक सहमतियां निजी तौर पर यहां शामिल कुछ मुल्कों से बिल्कुल अहहेदा हैं। ऐसे कार्यकर्मों के दौरान आयोजित किए जाने वाले डिनर तमाम देशों के कुछ आपसी तौर पर उलझे हुए मुद्दों को सुलझाने के लिए बड़ा मंच भी साबित होते हैं। इसलिए आज रात भारत मंडपम में आयोजित किया जाने वाला डिनर महत्वपूर्ण आयोजन बन रहा है।