December 26, 2024 6:59 pm

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर इलाज की आधुनिक विद्याओं व उच्चीकरण के संबंध पर चर्चा

लखनऊ। केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में शुक्रवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रकट किए। जिसमें फिजियोथेेरेपी से इलाज की आधुनिक विद्याओं व उच्चीकरण के संबंध में चर्चा की गई। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डा.आशीष कुमार विभागाध्यक्ष स्पोर्ट्स मेडिसिन ने जोड़ो के प्रत्यारोपण की उपयोगिता पर चर्चा की। साथ ही डॉ.अभिषेक सैनी ने घुटने के लीगामेंट की चोट का उपचार व रिहैबिलिटेशन पर चर्चा की। इसी क्रम में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रो. वीरेन्द्र कुमार ने सभी फिजियोथेरेपिस्ट को शुभकामनाएं देते हुए तथा प्लास्टिक सर्जरी करने के बाद सही फिजियोथेरेपी होने से सर्जरी की सफलता पर प्रकाश डाला हुए महत्वूपर्ण योगदान पर चर्चा की।

एसोसिएशन प्रोफेसर डॉ.अरविंद सोनकर ने फिजियोथेरेपी विद्या की अत्याधुनिक विद्याओं तथा एडवांसमेन्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की वहीं प्रोविंशिल फिजियोथेरेपी एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ.अतुल मिश्रा ने आधुनिक परिवेश में चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज यह विद्या चिकित्सा के हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता को सिद्ध कर चुकी है। सर्वप्रथम समारोह के दौरान केक काट कर फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ.प्रणय सिंह, डॉ. रविन्द्र गौतम, डॉ.श्रद्धा वर्मा समेत फिजियोथेरेपिस्ट मौके पर मौजूद रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List