लखनऊ। आगामी 8 सितम्बर को होने वाली व्यापारी पंचायत को सफल बनाने के लिए बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने वाहन रैली निकाली। रैली को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि पंचायत में 21 महानुभावों को व्यापारी भूषण से भी सम्मानित किया जाएगा। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग शामिल है।
मोती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और शहर की महापौर सुषमा खारवाल भी उपस्थित रहेगी। दो पहिया वाहन रैली में शामिल होने वालों में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा अध्यक्ष अश्विन वर्मा, अनुज गौतम, हरीश मालानी, ललित सक्सेना, दीपेश गुप्ता सुमित साहू पतंजलि सिंह, सनत गुप्ता, आदर्श अग्रवाल, शुभम मौर्य, मलखान सिंह, संजय निधि अग्रवाल, अमरजीत कुरील, पंकज गुप्ता, प्रेम नारायण, दीपक सिंह, संजय रस्तोगी सहित काफी व्यापारी शामिल हुए।