December 26, 2024 6:47 am

सर्विलांस सेल ने गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा

लखनऊ । सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त मध्य जोन द्वारा जनता के खोये हुए 101 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा तो चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। चूंकि इसमें से बहुत से मोबाइल स्वामी ऐसे थे जिन्होंने मोबाइल खोने के बाद दोबारा मिलेगा इसकी उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन बुधवार को जब डीसीपी मध्य कार्यालय से उनके पास फोन पहुंचा और बताया कि आपका खोया मोबाइल मिल गया तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये हुए मोबाइल बराम किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस आयुक्त के जन शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय से एवं पुलिस उपायुक्त मध्य जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमशुदगी के सीधे प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। जिन्हे सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये जाने के लिए निर्देश दिया गया था। इसी के तहत बुधवार को सर्विलांस सेल मध्य जोन टीम द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कंपनियों के कुल 101 मोबाइल फोन बरामद किये। जिन्हें उनके द्वारा स्वयं सौंपा गया। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 22 लाख रुपये है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?