लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेकर नामी कंपनी अप्तारा कॉर्पोरेशन से जुड़ सकते हैं। कंपनी न केवल चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी बल्कि बेहतर पद भी मिलेगा। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में होने वाले प्लेसमेंट में सत्र 2022-23 बैच के बीटेक, एमटेक और एमई के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को 10 सितंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें सफलता के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में सफल छात्र को कंपनी की ओर से बतौर टेक्निकल राइटर और मैटर एक्सपर्ट नियुक्त किया जाएगा। वहीं अंतिम रूप से चयनित छात्र को कंपनी की ओर से सालाना तीन लाख से तीन लाख 60 हजार रुपये दिया जाएगा। टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो.अरुमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयनित छात्र को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एम. रवि कुमार वेजेन्दला , विक्टर बाबू एवं डॉ. सुभाष मिश्रा मौजूद रहें।