लखनऊ। राजधानी के विराट खंड गोमतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में आशीष ने कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा उनके विद्यार्थियों का सफल होना है। राजीव ने कहा कि गुरु के मार्गदर्शन से हम अपने जीवन के विषम परिस्थितियों से बाहर निकलने में सहायता मिलती है। विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।विद्याथियों ने शिक्षकों को उपाधियां भी दी।
अध्यक्ष को इंजन ऑफ स्कूल, मंत्री को स्क्रप्चर ऑफ इंस्पिरेशन और प्रधानाचार्या को आर्किड लेडी की उपाधि दी गई। प्रबंधन समिति के द्वारा शिक्षक और शिक्षिकाओं को उपहार के रूप में रिलायंस स्मार्ट बाजार के गिफ्ट वाउचर दिया गए। संस्थान अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि तनिष्क ज्वेलर्स व वैल्यू प्लस की ओर से टीचरों के सम्मान में केक काटा गया। समारोह में विद्यालय के उपाध्यक्ष विनोद सिंघल, सदस्य प्रमेश मित्तल, आर्किटेक्टअशोक अग्रवाल ,योग गुरु ओम नारायण अवस्थी, सुमित अग्रवाल ,एजुकेशन एंपोरियम के सुरेश अग्रवाल आदिजन मौजूद रहे।