December 25, 2024 7:21 pm

लोहता स्टेशन पर काशी-विश्वनाथ समेत तीन ट्रेनें रूकेंगी

लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल से होकर गुजरने एवं प्रारंभिक वाली काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस, तथा कामायनी एक्सप्रेस का प्रायोगिक रूप से लोहता स्टेशन पर ठहराव 11 सितम्बर से किया गया है। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (नई दिल्ली – बनारस एक्सप्रेस) का लोहता स्टेशन पर तड़के 4:18 बजे पहुंचकर 4:20 पर रवाना होगी। इसी क्रम में 11071 कामायनी एक्सप्रेस (लोकमान्यतिलक टर्मिनस -बनारस एक्सप्रेस) लोहता स्टेशन पर शाम 7:11 बजे पहुंचकर 7:13 बजे तथा 14204 लखनऊ – वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस लोहता स्टेशन पर पूर्वान्ह 11:48 बजे पहुंचकर 11:50 बजे रवाना होगी। उन्होने बताया कि उक्त सभी गाड़ियों का अन्य स्टेशनो पर ठहराव पूर्ववत समय सारणी के अनुसार रहेगा।

3
Default choosing

Did you like our plugin?