December 25, 2024 12:02 am

राजधानी क्षेत्र में चोरों का आंतक

लखनऊ। राजधानी क्षेत्र में चोरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर कीमती जेवरात के साथ-साथ करीब पांच लाख की नकदी समेट का फरार हो गये। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहली घटना थाना जानकीपुरम से है। शुभम जायसवाल पुत्र राजीव जायसवाल निवासी प्लाट नंबर 8 मिजार्पुर पुलिया के पास, जानकीपुरम विस्तार थाना जानकीपुरम ने थाना जानकीपुरम पर सूचना दिया कि वादी अपने पुरे परिवार के साथ तीस अगस्त को समय करीब चार बजे सांय को घर से बाहर गया हुआ था। एक सितंबर को सुबह करीब 10.30 बजे वादी के पड़ोसी के द्वारा फोन से वादी को सूचना दी गयी कि वादी के उक्त घर का ताला टूटा हुआ है। दरवाजे पर ताला नहीं है।

इस सूचना पर वादी जब अपने उक्त घर पर वापस आया तो देखा तो घर के सारे ताले व आलमारी के ताले टूटे हुये हैं। आलमारी में रखे कीमती जेवरात, ढाई से तीन लाख रुपए नगद व एक स्कूटी व घर में रखे गैस सिलेण्डर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना थाना ठाकुरगंज से है। वादी गौरव सिंह पुत्र स्व. सुखनन्द कुमार निवासी गौशाला रोड आम्रपाली ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि 31 अगस्त को समय करीब सुबह 11 बजे अपने भवन व कमरों में ताला लगाकर मलिहाबाद अपनी नानी के घर चला गया था। एक सितंबर को समय लगभग दोपहर 2.15 बजे वादी जब अपने भवन वापस आया तो देखा तो कि कमरों ताले टूटे हुए थे व अन्दर के कमरे में रखी आलमारी जिसके लॉकर में रखे कीमती जेवरात व करीब 1,85,000 रुपए नगद को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?