December 25, 2024 8:52 am

ईंट से कूचकर युवक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

लखनऊ। राजधानी के विभूतिखंड थानाक्षेत्र में एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को विभूतिखंड इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया। गुरुवार की सुबह युवक का अर्ध नग्न शव देखा तो सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि युवक महिला मित्र से मिलने आया था। जहां उसका मकान मालिक से विवाद हो गया और उसके ऊपर हमला बोल दिया।इसीलिए पुलिस घटना में महिला और मकान मालिक का हाथ होने की आशंका जता रही है।

पुलिस के मुताबिक युवक का नाम अजय मौर्य है। इसकी उम्र करीब 44 साल बताई जा रही है, जो कि मूल रूप से गोंडा का रखने वाला है। वहीं गर्लफ्रेंड पास के ही एक घर में किराए पर रहती है। मंगलवार की रात उसी से मिलने के लिए अजय मौर्य गया था। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि विजयीपुर गांव में मंदिर के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। जांच में सामने आया है कि मंगलवार रात मृतक अजय अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। जहां उसका मकान मालिक से वाद-विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी ईंट मारकर हत्या कर दी गई।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List