December 24, 2024 5:08 am

सिपाही को धक्का मार हथकडी सहित ट्रेन से कूदकर बदमाश फरार

धौलपुर। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सराय छोला थाना इलाके में अदालत में पेशी के बाद धौलपुर वापस लाया जा रहा एक आरोपित हथकडी सहित ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। आरोपित ने फरार होते समय पुलिस के सिपाही को भी धक्का मारकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया और भाग निकला। मध्यप्रदेश की मुरैना एवं धौलपुर जिला पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रहे हैं।अपर पुलिस अधीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि वाहन चोरी के एक मामले में धौलपुर जिला कारागृह में बंद अजीत उर्फ बनिया गुर्जर पुत्र दामोदर को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की अदालत में गुरुवार को पेशी पर ले जाया गया था। पेशी के बाद में अमृतसर-विलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस ट्रेन से चालानी गार्ड लक्खोराम की टीम अजीत उर्फ बनिया को वापस धौलपुर लेकर लौट रही थी।

शाम को करीब चार बजे रास्ते में धौलपुर से पूर्व मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र में हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गति थोडी धीमी हुई। तभी बदमाश अजीत उर्फ बनिया ने चालानी गार्ड को उल्टी आने की बात कही,तो चालानी गार्ड के सदस्य सिपाही हरदेव सिंह उसे हथकडी सहित लेकर ट्रेन के कोच में ही वाशबेसिन पर ले गया। मौका देखकर करीब 21 साल के बदमाश अजीत उर्फ बनिया ने चलती ट्रेन से सिपाही हरदेव सिंह और हथकडी के साथ ही छलांग लगा दी। इसके बाद में चालानी गार्ड ने ट्रेन को रुकवाया तथा फरार बदमाश का पीछा किया, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग सका। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद में मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस की कई टीमें फरार बदमाश की तलाश कर रहीं हैं। बताते चलें कि फरार आरोपित अजीत उर्फ बनिया बाल अपचारी रहा है तथा उस दौरान बाल संप्रेक्षण गृह से भी वह फरार हो चुका है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List