December 24, 2024 6:15 pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से प्रभावित शाहजहांपुर के क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाढ़ से प्रभावित जनपद शाहजहांपुर के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलान तहसील क्षेत्र स्थित मिर्जापुर में स्थित शिवमंगल सिंह डिग्री कॉलेज पर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी है।मुख्यमंत्री ने कहा इस वक्त प्रदेश के 21 जनपदों के करीब 721 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। डबल इंजन की सरकार इस आपदा की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। राहत सामग्री में दस किलो चावल, दस किलो आटा, पांच किलो आलू, पांच किलो चना, दालें आदि शामिल है।

इसके साथ ही तेल, चीनी समेत कई अन्य खाने-पीने की चीजें लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। मवेशियों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है। सर्प दंश से होने वाली जनहानि की घटनाओं को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गयी है।उन्होंने कहा की जनहानि होने पर पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से राहत राशि, पशुहानि होने पर मुआवजा उपलब्ध कराने तथा मकान क्षतिग्रस्त होने पर पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया आवास उपलब्ध कराया जाएगा। आंशिक रूप से मकान के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। इसके अलावा सर्पदंश अथवा जंगली जानवर के हमले में जनहानि होने पर चार लाख रुपये की आपदा राहत राशि पीड़ित परिवार को दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा की इस आपदा में फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। सर्वे कर प्रभावित कृषकों को फसल का मुआवजा दिए जाएगा। कलान तहसील क्षेत्र में बारह सौ मीटर पर एक कन्वर्ट तथा बाढ़ से बचाव व इसके स्थाई समाधान के लिए सिंचाई विभाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।योगी ने कहा कि पहले चरण में शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जिलों में बाढ़ देखने को मिली थी। दूसरे चरण में फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं।कोलघाट पुल का जल्द होगा निर्माणजलालाबाद से मिर्जापुर और कलान को जोड़ने वाले रामगंगा नदी पर बने कोलघाट पुल का एक हिस्सा नवंबर 2021 को पिलर धंस जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था। हाल ही में मरम्मत के बाद इस पुल को फिर से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया। लेकिन हैवी वाहन चालकों को अभी भी राजेपुर अमृतपुर होते हुए कई किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ा रहा था।

नए पुल को लेकर कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन भी किए।सोमवार को जब मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे तो उन्होंने कहा की कोलघाट पर जल्द से जल्द नवीन पुल निर्माण के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकरियों को दिए गए हैं ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिलसके।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मीडिया गैलरी में रखे एक कूलर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। कूलर से धुआं निकलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन दमकल कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से कूलर में लगी आग पर काबू पाया। उसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली, हालांकि की घटना में कोई हताहत नही हुआ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List