December 23, 2024 10:11 pm

महिलाओं ने एकजुट होकर किया प्रदर्शन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर

लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 17 स्थित कासा ग्रीन एक्सोटिका बहुमंजिला भवन में रहने वाली महिलाओं ने, कासा ग्रीन के स्टेट मैनेजर अशफाक उल्लाह खान पर, तरह तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है,महिलाओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।और पीजीआई कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कामना बाजपेई कासा ग्रीन्स एक्सोटिका वृंदावन योजना सेक्टर 17 लखनऊ में रहती है। उन्होनें बताया कि कि हमारे अपार्टमेंट के क्लब की सुविधाऐं निवासियों को रजिस्ट्री के दौरान बताई गई थी, उससे आए दिन बाधित किया जा रहा है। जबकि राजिस्ट्री के दौरान प्रत्येक फ्लैट निवासियो से निर्धारित शुल्क 50,000 क्लब निर्माण एवं उपयोग हेतु बिल्डर द्वारा किया गया था। किंतु वर्तमान समय मे 500 रु. रखरखाव शुल्क प्रतिमाह लेने के बावजूद हमारी सुविधाए मेन्टीनेंस ऑफिस के स्टेट मैनेजर अशफाक उल्ला खाँ के द्वारा बाधित कर दी जाती है।

आपको विदित हो कि स्वतन्त्रता -दिवस के महान अवसर पर भी हमें क्लब में कार्यक्रम मनाने के अधिकार से वंचित रखा गया । एवं बच्चों को राष्ट्रभक्ति आधारित रचनात्मक लेखन टेबल टेनिस रूम जो कि क्लब हाऊस का हिस्सा है। में करवाने पर इन्होने उसे भी लॉक करवा दिया। विवश होकर हमें स्वतंत्रता दिवस पार्किंग एरिया में मनाना पड़ा। प्रत्येक वर्ष हम इसी प्रकार राष्ट्रीय पर्वो को पार्किंग एरिया में मनाने के लिये विवश है। उस तरह हम सभी महिलाएं एवं बच्चे समय-समय पर स्टेट मॅनेजर द्वारा प्रताड़ित किये जा रहे हैं।
बच्चो को प्रांगण में खेलने की भी अनुमति नही है। बच्चे खेलने न पाएँ इसके लिए गाड़ियों को घुमा कर मैदान में गड्ढे बना दिया जाताहै। जिससे खेलने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। क्योंकि बिल्डर उस स्थान को भी अवैध रूप से पार्किंग के रूप मे बेचना चाहता है।
इससे पहले भी बिल्डर ने कुछ जमीन पार्किंग के लिए बेचा जिसका हमने पुरजोर विरोध किया। ऐसी बहुत सी समस्याएं है। कुछ समस्याएं तो ऐसी हैं जिनका शर्म वश उल्लेख नही कर पा रहे हैं। कृपया अशफाक उल्लाह खान की कुत्सित मानसिकता से स्वतन्त्र कराया जाए।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List