December 23, 2024 9:38 pm

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

सीतापुर। बरातपुर। महोली। डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच शाखा सीतापुर ने बहुत ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। एक भव्य रैली का आयोजन हुआ सर्वप्रथम रैली बरातपुर से चलकर अमृत सरोवर बरगदहा तालाब, उसके बाद पंचायत भवन बेहडपुरवा से पुनः बरातपुर पहुंची। रैली में प्रधान पति चक्र पाल सिंह, पंचायत सहायक मिस पूनम सिंह, पंचायत मित्र अरुण कुमार, डॉ.आंबेडकर सामाजिक एकता मंच के जिला अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार, कोटेदार धर्मेंद्र सिंह सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति, बच्चे एवं सैकड़ों लोग शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्राथमिक विद्यालय चंदपुरवा, प्राथमिक विद्यालय बरातपुर में पहुंच कर बच्चों को संबोधित किया तथा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में व स्वतंत्र भारत का संविधान बनाने में परम पूज्य बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के योगदान को विस्तार पूर्वक बताया। और बताया कि इसीलिए बाबा साहब को संविधान का जनक कहते हैं।

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश”के बारे में भी लोगों को बताया।डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के जिलाध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार ने बताया कि हमारा संगठन सभी राष्ट्रीय पर्व स्कूली बच्चों एवं गांव के लोगों के बीच में मनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।इस महोत्सव में प्राथमिक विद्यालय बरातपुर के इं. प्रधानाध्यापक हिमांशु बाजपेई अध्यापक नवनीत सिंह, शिक्षामित्र आदित्य कुमार मिश्रा , आंगनवाडी कार्यकत्री जय देवी सहित समस्त स्कूल के बच्चे एवं सैकड़ों गांव वासी उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List