लखनऊ। मंगलवार को होने वाले स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह के दृष्टिगत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार विधानसभा परिसर पहुंंचे और सभी पर चल रही सभी तैयारियों का सूक्ष्मता के साथ जायजा लिया। डीएम ने सभी तैयारियां अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल भी मौजूद रहीं। डीएम ने हर घर तिरंगा 2.0 के तहत जनपदवासियों से अपील सभी जनपदवासी अपने घरों में तिरंगा लगायें। वहीं इससे पूर्व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कार्यक्रम स्थल का विधिवत निरीक्षण किया।