December 27, 2024 4:21 am

राजकीय तकमील उतिब कालेज एवं चिकित्सालय के इल्मुल अदविया विभाग तथा निस्वां व कबालत विभाग में उपकरणों के क्रय हेतु धनराशि स्वीकृत

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय तकमील उतिब कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ के इल्मुल अदविया विभाग तथा निस्वां व कबालत विभाग में पी0जी0 पाठ्यक्रम संचालित किये जाने हेतु उपकरणों के क्रय के सम्बंध में 49 लाख 99 हजार 573 रूपये की धनराशि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।इस सम्बंध में आयुष अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिये गये हैं कि निदेशक यूनानी सेवाएं तथा सम्बंधित प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक यह सुनिश्चिित करंेगे कि प्रायोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात ही कार्य कराएंगे। वित्तीय स्वीकृति जिस कार्य/मद में की जा रही है, उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य/मद हेतु किया जायेगा।

3
Default choosing

Did you like our plugin?