लखनऊ। खुशियों का त्यौहार ईद-उल-फित्र देशभर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया रविवार को ईद का चाँद दिखने के बाद सोमवार को ईद का त्यौहार मनाने का ऐलान किया गया राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अलग-अलग मस्ज़िदों में ईद की नमाज़ अदा की एवं नमाज़ के बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समाज के लोग ईद की तैयारी 15 दिन पहले से कर रहे थे इस दौरान बाज़ारो में चहल-पहल बढ़ गई थी और बाज़ार कपड़ो, जूतों, बेल्ट-चश्मे, पर्दे, कॉरपेट, गुलदस्ते जैसी चीज़ों से सजे हुए थे।
भोपाल की ऐतिहासिक ईदगाह में सबसे पहले ईद की नमाज़ 7-30 बजे अदा की गई इसके बाद ज़ामा मस्ज़िद में 7-45 बजे, ताजुल मसाज़िद में 8-00 बजे, मोती मस्ज़िद में 8-15 बजे, बड़ी मस्ज़िद बाग फ़रहत अफज़ा में 9-00 बजे, मस्ज़िद चारमीनार ऐशबाग में 7-45 बजे, और मस्ज़िद प्रेस-काम्प्लेक्स एमपी नगर में 9-00 ईद की नमाज़ अदा की गई। इस दौरान बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, जवान नए कपड़ो पहने ईद की नमाज़ अदा करने के लिए सुबह-सवेरे मस्ज़िदों में पहुँचे और नमाज़ के बाद अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं की गई वही मुस्लिम समाज के कुछ लोगो ने वक्फ बिल विधेयक के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बाँधकर विरोध जताया एवं नमाज़ अदा की। वही बच्चों को ईदी के रूप में पैसे दिए गए मुस्लिम समाज के लोगो मे ईद को लेकर उत्साह और उमंग मुस्कुराते हुए चेहरे ईद की खुशी को बयाँ कर रहे थे खासकर बच्चों में ईद की खुशी देखते ही बनती थी।